Consolidated Stipend and Free Book Scheme For SC Students

इस योजना से हरियाणा के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले विद्यार्थी ही लाभान्वित हो सकते है। इस योजना के अंतर्गत, योग्य अनुसूचित जाति के छात्रों को बारह महीने के लिए 1000 रुपये प्रति माह का वजीफा, किताबें खरीदने के लिए 2000 रुपये प्रति वर्ष और छात्रावास सुविधा का लाभ उठाने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को बारह महीनों के लिए 500 रुपये प्रति माह की अतिरिक्त राशि डी बी टी के माध्यम से प्रेषित की जाती है।  संबंधित स्कीम से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों को अपनी कक्षा में कम से कम 60% उपस्थिति होना अनिवार्य है। 60% से कम उपस्थिति होने वाले विद्यार्थियों को स्टाइपेंड राशि के लिए अयोग्य माना जाएगा। यह शर्त छात्रों को अपनी कक्षाओं में अधिक नियमित होने के लिए मोटिवेट करती है।

उपरोक्त स्कीम से लाभान्वित होने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पात्रता की शर्तें: -

1. अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की प्रति

2. हरियाणा निवास प्रमाण पत्र की प्रति।

3. पिछली परीक्षा की अंकतालिका की प्रति जिसके आधार पर विद्यार्थी ने वर्तमान कक्षा में प्रवेश किया है।

4. पिछले वर्ष की विश्वविद्यालय परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र स्टाइपेंड के लिए पात्र नहीं होंगे।

5. बैंक खाते को आधार से लिंक होने का प्रमाण।

6. उपस्थिति प्रमाण पत्र।

7. परिवार पहचान पत्र की प्रति।

ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल लिंक: https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/

Sh. Samsher, Assistant Professor of Mathematics

 Nodal Officer of Consolidated Stipend and Free Book Scheme For SC Students.

Mobile Number : 9813689392





Sr.NoFile NameUploaded DateView
1 Guidelines & Eligibility Conditions for Post Matric Scholarship(PMS) for BC Students 25/09/2025 View
2 Scholarship /stipend for session 2020-2025 25/09/2025 View
3 Consolidate Stipend and Free Books to SC Students Scheme 25/09/2025 View