Events and Activities Details |
Powerpoint presentation competition by Computer Science Department
Posted on 06/10/2025
राजकीय स्नात्कोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आज “पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति कला, तकनीकी ज्ञान और रचनात्मक सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सुहाग के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आकर्षक और जानकारीपूर्ण प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए, जिनमें आधुनिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, और डिजिटल एजुकेशन जैसे विषय प्रमुख रहे। जज के रूप में डॉ सुधीर और श्री राजेश कुमार ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता बढ़ाती हैं बल्कि आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को भी निखारती हैं। सभी विजेता एमएससी कंप्यूटर साइंस द्वीतीय वर्ष से रहे प्रथम: तन्नू, द्वितीय: रूचि, तृतीय: संजू, एवं सर्वश्रेष्ठ व्याख्याता: हर्ष | इस दौरान डॉ अमित भारद्वाज ,श्री प्रदीप सुहाग, श्री मनोज कुमार, श्रीमती सुशील मौजूद रहे |
|